बानसूर (अलवर).जिले के न्यायालय परिसर में अभिभाषक संघ की ओर से छह सूत्रीय मांगों को लेकर दिए जा रहे धरना प्रदर्शन का मंगलवार को 9वां दिन रहा. जहां संघ की ओर से मंगलवार को बानसूर बाजार बंद का आह्वान किया गया. जिसमें सभी समाजों ने अपना समर्थन दिया और निजी शिक्षा समिति ने भी समर्थन देते हुए बंद में अपनी भागीदारी निभाई. जिससे बानसूर के सभी स्कूल और कालेज बंद रहे.
वहीं, इसके बाद सरकार के सद्बुद्धि के लिए 108 आहूतियां देकर यज्ञ किया गया. बानसूर संघर्ष समिति और अभिभाषक संघ के सदस्यों ने न्यायालय परिसर से रैली निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और रामलीला मैदान पर सभा को संबोधित किया. बानसूर अभिभाषक संघ के सदस्यों ने बताया कि अलवर जिले को पुलिस की दृष्टि से 2 जिलों में विभाजित किया है, जिससे बानसूर को भिवाड़ी जिले में जोड़ दिया गया जबकि भिवाड़ी की बानसूर से दूरी लगभग 120 किलोमीटर है.
जिससे फरियादियों को और वकीलों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बानसूर में कुछ पंचायतों को लेकर नारायणपुर तहसील में जोड़ दिया गया. जिससे अभिभाषक संघ के सदस्य और ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. इससे पहले जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को भी इस मामले में ज्ञापन देकर अवगत कराया जा चुका है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है.