बानसूर (अलवर).अलवर के बानसूर थाना क्षेत्र के गांव चतरपुरा में जमीनी विवाद की लेकर फायरिंग कर जानलेवा हमले करने वाले हरियाणा के कुख्यात इनामी बदमाश जयवीर जाट व मनीष शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक डाँ.अमनदीप कपूर के निर्देश में पुलिस उपाधीक्षक बहरोड़ अतुल शाहू के दिशा अनुसार पुलिस थाना बानसूर की ओर से की गई कार्रवाई में हरियाणा के 50 हजार के इनामी वांछित बदमाश जयवीर जाट व उसके साथी मनीष शर्मा को गिरफ्तार किया.
दरअसल परिवादी विक्रम जाट निवासी चतरपुरा ने मामला दर्ज करवाया कि खरीद सुधा जमीन जिसमें हमने बाजरे की फसल बोई हुई थी, जबरन काटने की नियत से नागर सिंह, महिपाल सिंह जयवीर, मनीष व अशोक चौहान सहित अन्य 10 से 15 लोगों ने षड्यंत्र पूर्वक भूमि पर कब्जा करने की नियत से मारपीट की और फायरिंग कर रामकरण जाट व राहुल को गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिनका जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल में इलाज जारी है.