अलवर.अलवर पब्लिक स्कूल की तरफ से बाल रामलीला का आयोजन किया गया. 2 दिन तक चली इस रामलीला में हिंदी और अंग्रेजी में संवाद हुआ. तो वहीं दूसरे दिन सीता को रावण ने हर लिया और उसके बाद हनुमान- राम के बीच में संवाद भी हुआ. जहां एक ओर हनुमान भगवान राम की मुद्रिका लेकर लंका पहुंचे और सीता को युद्ध की जानकारी दी. वहीं दूसरी ओर राम और रावण के बीच युद्ध भी हुआ.
वहीं इसमें हनुमान और वानर सेना ने राक्षसी सेना के साथ युद्ध किया. युद्ध जीतने के बाद भगवान राम का राजतिलक भी किया गया. जिसके बाद इस मौके पर जश्न मनाया गया और घी के दीपक भी जलाए गए. रामलीला के अंत में राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की सवारी निकाली गई. साथ ही विशेष सुरक्षा व्यवस्था के बीच रावण, कुंभकरण और मेघनाथ का पुतला दहन भी किया गया. इस रामलीला ने सभी का मन मोह लिया. साथ ही स्टेज पर कई बार बच्चों की मस्ती भी नजर आई.