राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बजरंग दल के प्रांत संयोजक को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच - बजरंग दल के प्रांत संयोजक

अलवर में बजरंग दल के प्रांत संयोजक प्रेम सिंह राजावत को किसी अज्ञात शख्स ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी. फिलहाल, पुलिस ने राजावत की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

Bajrang Dal Province convener Prem Singh Rajawat
Bajrang Dal Province convener Prem Singh Rajawat

By

Published : Feb 20, 2023, 10:55 PM IST

बजरंग दल के प्रांत संयोजक को मिली जान से मारने की धमकी

अलवर.भरतपुर के दो मुस्लिम युवकों को हरियाणा ले जाकर कार में जिंदा जलाने की घटना ने देश का सियासी माहौल गर्म कर दिया है.बयानबाजी और आरोपों का सिलसिला चल रहा है. इन सबके बीच अलवर में बजरंग दल के प्रांत संयोजक प्रेम सिंह राजावत को रविवार को जान से मारने की धमकी मिली. प्रेम सिंह राजावत ने बताया कि उसके पास एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया. उसने जान से मारने की धमकी देते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया. उन्होंने बताया कि उस शख्स ने सोमवार को दोबारा फिर फोन किया और धमकी दी.

बजरंग दल के प्रांत संयोजक प्रेम सिंह राजावत ने बताया कि इस दौरान फोन करने वाले व्यक्ति ने पुलिस को लेकर भी अपशब्द का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि उसने भरतपुर घटना का जिक्र करते हुए कहा कि घर में घुसकर लोगों को मारेगा. प्रेम सिंह राजावत ने कहा कि फोन करने वाला व्यक्ति लगातार कॉल कर रहा है. रविवार को उसने फोन किया और सोमवार सुबह भी फिर से फोन करके गाली गलौच और अपशब्द कहे. बजरंग दल के पदाधिकारियों ने इसकी सूचना अपने संगठन के उच्च अधिकारियों को दिया.

पढ़ें:Bharatpur Youth Burnt Alive Case : मामले की जांच कर रहे SHO का वीडियो वायरल, किए बड़े खुलासे

प्रेम सिंह राजावत ने कहा कि इस पूरी घटना की लिखित शिकायत पुलिस को दी गई है. अरावली विहार थाना पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. संगठन के पदाधिकारियों ने कहा, संगठन किसी भी धमकी से डरने वाला नहीं है. हम लोग अपना काम करते रहेंगे. सोमवार की रात को संगठन के पदाधिकारियों की बैठक होगी. जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी. साथ ही इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से मुलाकात के लिए भी मंगलवार को समय मांगा गया है.

पढ़ें:Bharatpur Youths Burnt Alive Case: एसपी बोले- न तो भरतपुर पुलिस आरोपियों के घर में घुसी, न महिलाओं से बदसलूकी की

संगठन के अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि भरतपुर मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. इस तरफ की घटनाएं गलत है फिर चाहे वो किसी भी समुदाय किसी भी संगठन किसी भी धर्म का व्यक्ति हो. धमकी देने वाले व्यक्ति जिहादी मानसिकता के लोग होते हैं. वहीं, पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि बजरंग दल के प्रांत संयोजक की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही धमकी देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details