राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहरोड़ जन प्रतिनिधियों ने पंचायत गेट पर लगाया ताला, बैठे धरने पर - पंचायत परिसर में धरना

बहरोड़ पंचायत समिति में अधिकारियों ओर कर्मचारियों के पद खाली होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं. इसके विरोध में सरपंच संघ के सहित बहरोड़ प्रधान रीना यादव भी धरने पर बैठी हैं.

behror alwar news, पंचायत गेट पर लगाया ताला, बहरोड़ जन प्रतिनिधियों, samiti get par taala

By

Published : Sep 16, 2019, 12:04 PM IST

बहरोड़.पंचायत समिति में अधिकारियों और कर्मचारियों के पद खाली होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्य ठप्प पड़े हुए है. इसके विरोध में सरपंच लामबंद हो गए गई हैं. सोमवार को सरपंचों ने कार्यालय पहुंच कर पंचायत समिति में ताला जड़ दिया और धरना देना शुरू कर दिया है. बहरोड़ प्रधान रीना यादव भी सरपंच संघ के साथ धरने पर बैठ कर उनका समर्थन करती हुई दिखाई दी.

जन प्रतिनिधियों ने पंचायत समिति पर ताला लगाकर किया धरना प्रदर्शन

सोमवार को सभी सरपंचों और डेलीगेटों ने पंचायत परिसर में धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया है. आपको बता दे कि पंचायत समिति में BDO सहित दर्जन भर अधिकारियों और कर्मचारियों के पद खाली है. जिसके कारण कामकाज ठप्प हो जाने से विकास कार्य नहीं हो पा रहे है. जिसके बाद आज धरने पर बैठ गए.

पढ़ें- अलवर के युवाओं ने स्वच्छता का दिया संदेश, सरकारी अस्पताल में बने पार्क को किया साफ

सरपंच संघ अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बताया कि बहरोड विधायक बलजीत यादव ने राजनीति द्वेषता के चलते पहले तो पंचायत समिति के अधिकारियों व कर्मचारियों का तबादला करवा दिया. जिसके चलते क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं. यही वजह है कि हमें जनता को जवाब देना पड़ रहा है. यह धरना प्रदर्शन जब तक चलता रहेगा जब तक पंचायत समिति में अधिकारी कि कर्मचारी नही लगाए जाएंगे. वहीं बहरोड़ पंचायत समिति प्रधान रीना यादव ने बताया कि विकाश अधिकारी सहित 52 कर्मचारियों का तबादला कर देने के बाद आमजन को काफी दिक्कत आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details