अलवर.जिले के बहरोड़ थाने में एके-47 जैसे आधुनिक हथियारों से 15 से 20 हथियारबंद बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और उसके बाद पपला गुर्जर को थाने के लॉकअप से छुड़वा कर ले गए. इस पूरी घटना ने प्रदेश को हिला कर रख दिया. तो वहीं इस मामले में पुलिस की ओर से बड़ी लापरवाही बरती गई थी. सबसे बड़ी लापरवाही कि पुलिस इस पूरे मामले को दबाने में लगी रही. जानकारी के अनुसार पपला गुर्जर की तलाश 4 राज्यों की पुलिस कर रही है.
बता दें कि बहरोड़ पुलिस ने पपला गुर्जर को स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया था. पुलिस ने जिस स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ पपला को गिरफ्तार किया था उस गाड़ी में पुलिस को तीन अलग-अलग नंबरों की नंबर प्लेट मिली थी. वहीं पुलिस को जांच पड़ताल में पता चला है कि पपला गुर्जर जिस राज्य में जाता था उस राज्य की नंबर प्लेट लगा लेता था, जिससे पुलिस उसको नहीं रोके. इतनी सब चीजें मिलने के बाद भी बहरोड़ पुलिस इस पूरे मामले को दबाने में लगी रही. बदमाश की गिरफ्तारी के बाद मीडिया को उसकी जानकारी नहीं दी गई तो वहीं पुलिस के आला अधिकारियों से भी यह पूरा मामला छिपाया गया.