बहरोड़ (अलवर).कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखकर केंद्र सरकार की ओर से पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. इस कठिन समय में लोग एक-दूसरे की सहायता करने में भी पीछे नहीं हट रहे हैं. वहीं, सोमवार को बहरोड़ के गंडाला गांव की संस्था आर्य समाज की ओर से 30 मार्च को राजस्थान स्थापना दिवस पर 2 लाख की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में भिजवाई गई. ये राशि कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए राजस्थान सरकार के श्रम मंत्री टीकाराम जूली को चेक द्वारा भेंट की गई.
साथ ही कांग्रेस नेता बस्तीराम ने बताया कि बहरोड़ क्षेत्र हमेशा से देश में आई कोई भी बड़ी समस्या को लेकर आगे रहा है, चाहे वो किसी भी रूप में हों. उन्होंने कहा कि सोमवार को गंडाला गांव के आर्य समाज की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में 2 लाख रुपए भेंट किए. कोरोना वायरस से बचाव के साथ-साथ लोगों की सहायता भी करने की बात कही.