राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: किराए के भवन में चल रहा है बहरोड़ परिवहन विभाग का कार्यालय - office operated

अलवर जिले के बहरोड़ में परिवहन विभाग का कार्यालय पिछले कई साल से विभाग की अनदेखी के चलते किराए के भवन में संचालित होने को मजबूर है. विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत कराने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. बता दें कि रेवेन्यू के मामले में शाहजहांपुर के बाद जिले का यह परिवहन विभाग कार्यालय दूसरे नम्बर पर है.

Bahrod Transport Department, rented building, अलवर की खबर

By

Published : Oct 12, 2019, 12:03 PM IST

बहरोड (अलवर).जिले में परिवहन विभाग की अनदेखी के चलते पिछले कई साल से बहरोड़ में विभाग का कार्यालय किराए के भवन में संचालित हो रहा है. जबकि, शाहजहांपुर के बाद दूसरा परिवहन विभाग का कार्यालय दिल्ली- जयपुर नेशनल हाइवे- 8 पर स्थित है, जो रेवेन्यू मामले में हमेशा से आगे रहा है. लेकिन पिछले 7 साल से जमीन के आवंटित हो जाने के बाद भी परिवहन विभाग का भवन नहीं बनाया गया. जिससे विभाग मजबूरन किराए के भवन में संचालित हो रहा है.

किराए के भवन में चल रहा है परिवहन विभाग बहरोड़ का दफ्तर

पढ़ें- अजमेरः पुलिस के हत्थे चढ़ा हाईवे लूट का सरगना पुरखराज उर्फ कोलिस

परिवहन सब इंस्पेक्टर प्रवीण यादव ने बताया कि बहरोड परिवहन विभाग का कार्यालय पिछले कई सालों से किराये के भवन में चल रहा है. जबकि नए भवन के लिए कोर्ट के पास जमीन भी आवंटित कर रखी है. हमने विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है. लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है. फिर दोबारा से उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर जल्द ही कार्य शुरू करवाने को कोशिश की जाएगी. जबकि रेवेन्यू के मामले में शाहजहांपुर के बाद दूसरे नम्बर पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details