बहरोड (अलवर).जिले में परिवहन विभाग की अनदेखी के चलते पिछले कई साल से बहरोड़ में विभाग का कार्यालय किराए के भवन में संचालित हो रहा है. जबकि, शाहजहांपुर के बाद दूसरा परिवहन विभाग का कार्यालय दिल्ली- जयपुर नेशनल हाइवे- 8 पर स्थित है, जो रेवेन्यू मामले में हमेशा से आगे रहा है. लेकिन पिछले 7 साल से जमीन के आवंटित हो जाने के बाद भी परिवहन विभाग का भवन नहीं बनाया गया. जिससे विभाग मजबूरन किराए के भवन में संचालित हो रहा है.
अलवर: किराए के भवन में चल रहा है बहरोड़ परिवहन विभाग का कार्यालय
अलवर जिले के बहरोड़ में परिवहन विभाग का कार्यालय पिछले कई साल से विभाग की अनदेखी के चलते किराए के भवन में संचालित होने को मजबूर है. विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत कराने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. बता दें कि रेवेन्यू के मामले में शाहजहांपुर के बाद जिले का यह परिवहन विभाग कार्यालय दूसरे नम्बर पर है.
पढ़ें- अजमेरः पुलिस के हत्थे चढ़ा हाईवे लूट का सरगना पुरखराज उर्फ कोलिस
परिवहन सब इंस्पेक्टर प्रवीण यादव ने बताया कि बहरोड परिवहन विभाग का कार्यालय पिछले कई सालों से किराये के भवन में चल रहा है. जबकि नए भवन के लिए कोर्ट के पास जमीन भी आवंटित कर रखी है. हमने विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है. लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है. फिर दोबारा से उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर जल्द ही कार्य शुरू करवाने को कोशिश की जाएगी. जबकि रेवेन्यू के मामले में शाहजहांपुर के बाद दूसरे नम्बर पर है.