बहरोड (अलवर)-राज्य सरकार के आदेश के बाद भी बजरी का अवैध खनन बंद नही हो रहा है. जिसको लेकर बहरोड थाना प्रभारी ने देर रात अवैध खनन कर बजरी ले जाते तीन ओवर लोड ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है. बहरोड़ थाना प्रभारी विनोद सांखला ने बताया कि हाइवे पर हरियाणा से बजरी का अवैध खनन कर ले जाते तीन बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्राली जब्त किये हैं. साथ ही अवैध खनन में मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने करीब 15 दिन पहले भी बजरी से भरे 10 ट्रैक्टर ट्राली जब्त किये थे. बता दें कि क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयाँ होने के साथ-साथ हरियाणा दिल्ली भिवाड़ी में बड़े पैमाने पर भवन निर्माण हो रहे हैं. जिस पर हरियाणा से बजरी का अवैध खनन कर दिल्ली, गुरुग्राम, भिवाड़ी में महंगे दामों पर बेचा जाता है.