अलवर. जिले के बहरोड उपखण्ड के गण्डाला गाॅव में बने मोबाइल टाॅवर के कंट्रोल रूम में अज्ञात कारणों के चलते आग जाने से हड़कंप मच गया. आग लगने से टाॅवर में रखे सभी उपकरण जलकर राख हो गए. आग की सूचना पर नीमराना से आई दमकल ने एक घंटे के बाद आग पर काबू पाया. कस्बे के नजदीक गण्डाला गाॅव स्थित आईडिया टाॅवर के कंट्रोल रूम में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. देखते ही देखते आग ने सम्पूर्ण मशीनों को खाक कर दिया। टाॅवर आबादी क्षेत्र के बीच में होने के कारण आग लगने से आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. काफी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई और आग बुझाने का प्रयास किया. लोगों ने इसकी सूचना सरंपच को दी.
अलवर: मोबाइल टॉवर में लगी आग - अलवर हिंदी न्यूज़
बहरोड उपखण्ड के गण्डाला गांव में बने मोबाइल टाॅवर के कंट्रोल रूम में अज्ञात कारणों के चलते आग जाने से हड़कंप मच गया. आग लगने से टाॅवर में रखे सभी उपकरण जलकर राख हो गए. आग की सूचना पर नीमराना से आई दमकल ने एक घंटे के बाद आग पर काबू पाया.
मोबाइल टॉवर में लगी आग
यह भी पढ़ेंः सीबीआई करेगी हाथरस कांड की जांच, सीएम योगी ने दिए आदेश
सरपंच प्रतिनिधि जोगेन्द्र सिंह की सूचना पर नीमराना रीको से पहूॅची दमकल ने आग पर काबू पाया. नीमराना रीको से फायर अधिकारी मेधराज यादव ने बताया कि यहां के सरपंच से सूचना मिली कि टाॅवर में आग लगी है. जिस तुरंत प्रभाव से दमकल को रवाना किया.