राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहरोड़ विधायक पहुंचे एक्सईएन ऑफिस, बिजली कटौती की समस्या के निवारण की कही बात

अलवर के बहरोड़ क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही बिजली कटौती को लेकर सोमवार को बहरोड़ विधायक बलजीत यादव दोपहर को एक्सईएन ऑफिस पहुंचे और समस्या के निवारण जल्द करने की मांग की, इसपर एक्सईएन द्वारा समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया गया है.

lwar news, अलवर न्यूज

By

Published : Nov 25, 2019, 10:10 PM IST

बहरोड़ (अलवर). ग्रामीण क्षेत्र में हो रही बिजली कटौती को लेकर सोमवार बहरोड़ विधायक बलजीत यादव दोपहर को एक्सईएन ऑफिस पहुंचे. विधायक के एक्सईएन ऑफिस पहुंचने पर बिजली विभाग के अधिकारियों के द्वारा उनका स्वागत किया गया.

बिजली कटौती को लेकर विधायक ने ली बिजली अधिकारियों की बैठक

इस दौरान विधायक बलजीत यादव ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि सर्दी के मौसम में बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान होते हैं. बिजली नहीं आने से फसल की सिंचाई में दिक्कतें आती है, जिससे फसल खराब होने का डर रहता है. किसानों को बिजली की समस्या नहीं हो इसलिए जल्द से जल्द समाधान करें. इस पर एक्सईएन द्वार विधायक को आश्वासन दिलाया गया है कि बिजली कटौती की समस्या को जल्द ही सुलझाया जाएगा.

पढ़ें- सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने जमवारामगढ़ बांध के बहाव क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर धरना देकर किया प्रदर्शन

बता दें कि एक सप्ताह पहले बहरोड के मांड़ण क्षेत्र के ग्रामीणों ने बिजली कटौती को लेकर धरना प्रदर्शन किया था. उसके बाद बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन खत्म किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details