अलवर. जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया और सीएमएचओ डॉ. ओपी मीणा ने शुक्रवार को जिले की विभिन्न अस्पतालों का दौरा करते हुए शाम को उपजिला अस्पताल बहरोड़ का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कोविड-19 वार्ड का भी दौरा किया. अस्पताल प्रभारी डॉ. सुरेश यादव से हालातों का जायजा लेकर उचित दिशा निर्देश दिये.
जिला कलेक्टर बहरोड़ उपजिला अस्पताल के निरक्षण के दौरान संतुष्ट भी नजर आये. कहा कि कि विधायक और सीएचसी प्रभारी ने यहां बहुत अच्छी व्यवस्थाएं कर रखी हैं. बहरोड़ में ही जिला लेवल की मेडिकल सुविधाएं मिल रही हैं. अभी कुछ और भी सुधार की आवश्यकताएं हैं जिन्हें किया जा रहा है. बताया कि राज्य सरकार की व्यवस्थाओं को जिला स्तर और उपजिला स्तर पर दुरुस्त किया जा रहा है. पहले हमें मालूम नहीं था कि कितने मरीज आ जायेंगे.