राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में यहां 22 साल की युवती को उठा ले गया बघेरा, अभी तक नहीं मिला कोई सुराग

अलवर के बानसूर में एक 22 वर्षिय युवती को बघेरा द्वारा उठा ले जाने का मामला सामने आया है. गांव हमीरपुर के पास ढोलाया की ढाणी का है, जहां शौच करने गई 22 वर्षिय युवती सुमन को बघेरा उठा ले गया. सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए. सूचना के बाद बहरोड़, किशनगढ़बास, तालवृक्ष, रामपुर नाका, हमीरपुर नाका के वन अधिकारी मौके पर पहुंचे ओर युवती की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं लगा है.

baghera took away 22 year old girl
युवती को बघेरा उठा ले गया...

By

Published : Sep 14, 2021, 5:34 PM IST

Updated : Sep 14, 2021, 10:57 PM IST

बानसूर (अलवर).राजस्थान के अलवर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां शौच करने गई एक युवती को बघेरा उठा ले गया. घटना की जानकारी के बाद युवती की तलाश के लिए अलवर से वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ड्रोन की मदद से जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं लगा है. मौके पर पुलिस प्रशासन और वन विभाग की टीम का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है.

बताया जा रहा है कि युवती अपनी दूसरी बहन के साथ पहाड़ी की तलहटी पर शौच करने गई थी, जहां सुमन को बघेरा उठा ले गया. जिसके बाद सुमन की बहन चिल्लाती हुई घर पहुंची और अपने परिजनों को घटना की सूचना दी. हमीरपुर सरपंच को इसकी सूचना देने के बाद सरपंच ने तुरंत प्रभाव से उच्चाधिकारियों को इस मामले की जानकारी दी.

हमीरपुर चौकी इंचार्ज ने क्या कहा...

अधिकारियों के निर्देशन पर वन विभाग की टीम और हरसोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जानकारी ली. उसके बाद युवती को खोजने के प्रयास के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं लगा. मौके से कुछ ही दूरी पर युवती सुमन का दुपट्टा, उसकी चप्पल और सूट का टुकड़ा मिला, जिसके आधार पर युवती सुमन की तलाश की जा रही है. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.

पढ़ें :शून्यकाल में गूंजा बेरोजगारी का मुद्दा, पूनिया की श्वेत पत्र जारी करने की मांग...देवनानी बोले- RPSC बन गया कांग्रेस लोक सेवा आयोग

22 वर्षीय युवती सुमन को जंगली जानवर बघेरा उठा ले जाने का मामला पेचीदा बनता जा रहा है. वन विभाग के कर्मचारी लगातार पहाड़ी में तथा खेतों में खड़ी फसलों के अंदर ढूंढने के प्रयास कर रहे हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर इस प्रकार की घटना जंगली जानवर बघेरे द्वारा की जाती है तो मौके पर कुछ एविडेंस होने के पुख्ता सबूत होते हैं.

डॉग स्क्वायड की मदद ली, लेकिन नहीं निकला कोई नतीजा...

वहीं, मंगलवार देर शाम को पुलिस द्वारा डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर बुलाया गया. जहां डॉग स्क्वायड को पहाड़ी से किशोरी के घर तक ले जाया गया, लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं मिला.

Last Updated : Sep 14, 2021, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details