अलवर. जिले के सरिस्का क्षेत्र में एक बघेरा की मौत का मामला सामने आया है. सूचना मिलते ही सरिस्का प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले बघेरा दम तोड़ चुका था. डॉक्टरों की टीम ने बघेरे का पोस्टमार्टम किया व नियमानुसार उसका अंतिम संस्कार किया गया.
सरिस्का के अधिकारियों को शुक्रवार सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर सरिस्का के कानपुर के जंगल में एक खेत पर लगी फेंसिंग की तार में बघेरा के फंसे होने की सूचना मिली. गांव के रहने वाले सुंदर राम ने बताया कि उसकी खेत की तार पर कोई जानवर फंसा हुआ है. मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम बघेरा के रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी. बघेरे का शव फेंसिंग तार में फंसा हुआ था. उसके शव को बाहर निकाला गया और जांच पड़ताल की गई. उसके बाद डॉक्टरों की टीम ने उसका पोस्टमार्टम किया.