भिवाड़ी (अलवर). जिले के भिवाड़ी में गैस सेल्समैन से लूट की वारदात सामने आई है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों द्वारा गैस सेल्समैन से देसी कट्टे के दम पर बैग छीना गया. लेकिन सेल्समैन के छोर मचाने पर लोगों ने एक को दबोच लिया.
दरअसल, मामला भिवाड़ी के रामलीला मैदान के पास का है. जहां दो बदमाशों ने गैस सेल्समैन जयपाल से देसी कट्टे के दम पर बैग छीन लिया. लेकिन जब वह भागने लगे तो सेल्समैन ने हल्ला मचाया. जिससे कुछ आसपास के लोगों ने आवाज सुनी. वहीं सुरेन्द्र यादव जो पुलिस मित्र का काम करता है और सब्जी मंडी में मुनिम है वह अपने ऑफिस से निकला और हिम्मत करके एक बदमाश को पकड़ लिया.