राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीवाड़ी : गैस सेल्समैन से सवा लाख की लूट, लोगों ने बाइक सवार बदमाश को दबोचा - अलवर न्यूज

अलवर के भिवाड़ी के तिजारा कस्बे में एक गैस सिलेंडर सप्लायर से दो अज्ञात बाइक सवार बदमाश कैश से भरा बैग लूट कर फरार हो गए. लेकिन भीड़ ने हिम्मद दिखाते हुए एक को मौके पर दबोच लिया.

Bag full of cash looted , looted from gas salesman, अलवर न्यूज, alwar latest news

By

Published : Oct 16, 2019, 11:34 PM IST

भिवाड़ी (अलवर). जिले के भिवाड़ी में गैस सेल्समैन से लूट की वारदात सामने आई है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों द्वारा गैस सेल्समैन से देसी कट्टे के दम पर बैग छीना गया. लेकिन सेल्समैन के छोर मचाने पर लोगों ने एक को दबोच लिया.

अलवर में गैस सेल्समैन से लूटा कैश से भरा बैग

दरअसल, मामला भिवाड़ी के रामलीला मैदान के पास का है. जहां दो बदमाशों ने गैस सेल्समैन जयपाल से देसी कट्टे के दम पर बैग छीन लिया. लेकिन जब वह भागने लगे तो सेल्समैन ने हल्ला मचाया. जिससे कुछ आसपास के लोगों ने आवाज सुनी. वहीं सुरेन्द्र यादव जो पुलिस मित्र का काम करता है और सब्जी मंडी में मुनिम है वह अपने ऑफिस से निकला और हिम्मत करके एक बदमाश को पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें: Etv Bharat Exclusive: उपचुनाव करो या मरो का...मेरी जीत से कांग्रेस को जीवन : रीटा चौधरी

जिससे एक बदमाश को मौके पर ही दबोच लिया गई. जबकि एक बदमाश बाइक छोड़कर भागने में सफल रहा. बता दें कि इस दौरान पुलिस लगभग 40 मिनट बाद बाजार में पहुंची. बता दें कि बैग में लगभग सवा लाख रुपए थे. वहीं पुलिस मौका मुआयना कर दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details