बहरोड़ (अलवर).नीमराणा के जोशी हेड़ा में बुधवार को बाबा खेतानाथ महाराज की 29वीं पुण्यतिथि पर्व पर विशाल लक्खी मेले का आयोजन किया गया. साथ ही इस मौके पर भंडारे का भी आयोजन किया गया. इस समागम में हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों से हजारों श्रद्धालु और संत शामिल हुए.
बाबा खेतानाथ की पुण्यतिथि मनाई गई... आपको बता दें कि बाबा खेतानाथ की 29वें निर्वाण पर्व पर मंदिर को नया रूप दिया गया है. मठाधीश बाबा शंकर नाथ की अध्यक्षता में यह समागम आयोजित किया गया है. इस दौरान हरियणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित कई प्रदेशों से नाथ संप्रदाय के हजारों साधु संत शामिल हुए. कार्यक्रम में देशी घी का भंडारा किया गया.
मंदिर के मठाधीश बाबा शंकरनाथ ने बताया कि बाबा खेतानाथ की पुण्यतिथि पर कई राज्यों से भक्त आए हैं. भक्तों ने बाबा के दरबार में मत्था टेककर मन्नत मांगी. साथ ही बाबा खेतानाथ की नीमराणा में समाधि स्थल है. महाराज के द्वारा शिक्षा के लिए स्कूल खोला गया. जिसके बाद से ही क्षेत्र में शिक्षा का महत्व माना गया.
यह भी पढे़ं. गीतानंद शिशु अस्पताल: चिकित्सा कर्मी और नर्सिंग कर्मियों का पांचवे दिन भी कार्य बहिष्कार जारी, बुधवार शाम 5 बजे निकालेंगे कैंडल मार्च
मठाधीश ने बताया कि बाबा खेतानाथ जी का सपना था कि बेटियों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा दें. जिससे वो आगे चलकर देश और समाज का नाम रोशन करें. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अलवर सांसद बाबा बालकनाथ के साथ पूर्व अलवर सांसद डॉ. करण सिंह यादव, हरियाणा के पूर्व विधायक नरेंद्र यादव, बीजेपी जिला अध्यक्ष बलवान सिंह यादव, कांग्रेस नेता बस्तीराम सहित हजारों लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे.