राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाबा बालक नाथ ने जीत के बाद कहा- अलवर की जनता का आभार जिंदगी भर नहीं भूलूंगा - बाबा बालकनाथ

अलवर लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद भाजपा प्रत्याशी बाबा बालक नाथ ने सबसे पहले क्षेत्र की जनता का आभार जताया. उन्होंने कहा कि अलवर की जनता का ये अहसान और स्नेह वे जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे.

मीडिया से बात करते बाबा बालकनाथ

By

Published : May 23, 2019, 6:23 PM IST

Updated : May 23, 2019, 6:51 PM IST

अलवर. अलवर लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद भाजपा प्रत्याशी बाबा बालक नाथ भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि अलवर की जनता का अहसान और स्नेह वे जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे. पूरे जिले की जनता ने उन्हें भरपूर प्यार दिया है, इसलिए वे रिकॉर्ड अंतर से जीत पाए हैं.

मीडिया से बातचीत में अलवर सीट से जीते भाजपा प्रत्याशी बाबा बालक नाथ ने कहा कि वो अलवर की जनता से किए हुए सभी वादो को पूरा करेंगे और उनकी समस्याओं को संसद में रखकर उनका समाधान कराएंगे. उन्होंने कहा कि अलवर के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में जनता ने उनको वोट दिया है.

मीडिया से बात करते बाबा बालकनाथ

उन्होंने कहा कि उनको अलवर में भारी मतों से जीतने की उम्मीद थी, लेकिन अंतर साफ नहीं था. क्योंकि कुछ एरिया कांग्रेस का परंपरागत वोट बैंक माना जाता रहा था, लेकिन इस बार उन्होंने भी भाजपा को जमकर वोट दिए हैं. उन्होंने कहा कि अलवर के सभी विधानसभा क्षेत्रों का एक साथ समान रूप से बिना किसी भेदभाव के विकास कराया जाएगा.

बाबा बालक नाथ ने कहा ने कहा कि वो हमेशा अलवर की जनता के लिए तैयार रहेंगे. अलवर की जनता को धन्यवाद देने के लिए उनके पास शब्द नहीं है.

Last Updated : May 23, 2019, 6:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details