रामगढ़ (अलवर).जिले के रामगढ़ कस्बे में शनिवार को सरकारी विद्यालयों में बाल सभा का आयोजन किया गया. राज्य सरकार के ओर से सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों का रचनात्मक ज्ञान बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग ने बालसभा की शुरुआत की है. सरकारी विद्यालयों में पहले भी बाल सभा का आयोजन किया जाता था, जिसे फिर से शुरु किया गया है. इस बाल सभा का आयोजन महीने के दूसरे अंतिम शनिवार को किया जाएगा.
इस के तहत शनिवार को रामगढ़ उपखण्ड मे पहली बाल सभा आयोजित हुई. जिसमें बच्चों ने पूरा आनंद लिया और छुट्टी होने के बाद खुशी में झूमते हुए घर गए. राज्य सरकार के निर्देशानुसार रामगढ़ के सार्वजनिक चौपाल, तहसील परिसर और ग्राम पंचायत भवन में सामुदायिक बाल सभाओं का आयोजन हुआ.
ये पढ़ें:RCA चुनाव : जोशी-डूडी दोनों बड़े नेताओं के आमने-सामने होने की संभावना कम, हो सकता है निर्विरोध निर्वाचन
कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने तहसील परिसर में थाना अधिकारी भरत लाल महर की अध्यक्षता में आयोजित बाल सभा के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. वहींं रामगढ़ के पंचायत भवन में राजकी उच्च माध्यमिक विश्वविद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश पालीवाल के अध्यक्षता में बाल सभा आयोजित हुई.
अलवर में बाल सभा का आयोजन ये पढ़ें: पाकिस्तान से आई अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन का अजमेर में भव्य स्वागत
बाल सभा के दौरान बच्चों ने गीत, कविता, भाषण, नृत्य, चुटकुले आदि सुना कर अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन किया. शिक्षा विभाग ने कक्षा एक से बारहवीं तक के सभी विद्यालयों में इस प्रकार के आयोजन करवने के निर्देश दिेए हैं. इसके तहत स्कूलों में मध्यांतर के बाद विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के विकास के लिए विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों को शामिल किया गया है.
इस दौरान बाल सभा में थानाधिकारी भरत लाल महर, थानेदार प्रहलाद सहाय, प्रधानाचार्य मनीष वर्मा, दीपक शेखावत, जगदीश शर्मा, गजेंद्र शर्मा, रोहिताश रसगनिया, सुरेश नागपाल सहित स्कूल स्टाफ और एसडीएमसी सदस्य मौजूद रहें.