बहरोड़ (अलवर).भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व एवं बूथ सदस्य अभियान के तहत बुधवार को बहरोड़ में एक सभा में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने शिरकत कीय. इस बैठक में भाजपा से जुड़े नये सदस्यों का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश खन्ना ने धन्यवाद दिया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी है. नए जुड़े सदस्य पार्टी के प्रति समर्पित भाव से कार्य करें और संगठन के साथ चले.
बहरोड़ में भाजपा सदस्यता अभियान में पहुंचे अविनाश राय खन्ना - बहरोड़ (अलवर).
बहरोड़ में भारतीय जनता पार्टी के बूथ सदस्य अभियान के तहत बुधवार को बहरोड़ में एक सभा का आयोजन किया गया. इस मीटिंग में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने शिरकत की.
बहरोड़ में भाजपा सदस्यता अभियान में पहुंचे अविनाश राय खन्ना
उन्होंने बताया कि पार्टी ने 15 लाख नये सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है. जिसको जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. इस दौरान पूर्व मंत्री डॉ जसवंत सिंह यादव, मोहित यादव, बलवान सिंह, देशराज खरेरा, राजू गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें.