राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहरोड़ के एक बैंक में सेंधमारी का प्रयास - behror mandhan police station area

अलवर जिले के मांढण थाना क्षेत्र के गांव काठूवास में गत शुक्रवार रात अज्ञात चोरों ने बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में सेंधमारी कर चोरी का प्रयास करने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही नीमराणा डीएसपी मय जाप्ते घटना स्थल पर पहुंचे.

अलवर समाचार, बहरोड़ मांढण थाना क्षेत्र, बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, alwar news, behror mandhan police station area, baroda regional rural bank

By

Published : Oct 26, 2019, 1:06 PM IST

बहरोड़ (अलवर). मांढण थाना क्षेत्र के गांव काठूवास में गत शुक्रवार रात्रि अज्ञात चोरों की ओर से बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में सेंधमारी कर चोरी का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बैंक में लगे लॉकर को तोड़ पाने में चोर असफल रहे तो चोर बैंक में लगे कंप्यूटर सिस्टम से डिक्स चुरा ले गए. उसके बाद चोर बैंक के पास बनी तीन दुकानों में ताला तोड़कर दुकान में रखे नगदी और कीमती सामान ले जाने में कामयाब हो गए.

क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदात से आमजन में रोष

यह भी पढ़ें- दीपोत्सव स्पेशल : रूप चतुर्दशी आज, नख से शिख तक सजेंगी-संवरेगी महिलाएं

चोरों ने रात दो बजे वारदात को अंजाम दिया. बस स्टैंड में समीप के घर में एक व्यक्ति के जाग जाने पर चोर घर में खड़ी बाइक लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी लगते ही नीमराणा डीएसपी मय जाप्ते के घटना स्थल पर पहुंचे. पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेकर जांच में जुट गए. आपको बता दें कि दो दिन पहले भी एक दुकान से चोर चोरी की कर लाखों रुपए का माल पार कर ले गए थे. क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदात से आमजन में रोष व्याप्त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details