रामगढ़ (अलवर). जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के लाडपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार शराब पीकर आए हाकम के परिवार के लोगों ने पीड़ित पक्ष पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. जिसमें एक महिला समेत दो लोग घायल हो गए.
रामगढ़ थाने के हेड कांस्टेबल राजेंद्र शर्मा ने बताया कि थानाधिकारी भरत लाल महर ने फोन पर बताया कि लाडपुरा गांव में दो पक्षो में झगड़ा हो गया है. मैं गश्त पर था और सूचना के बाद मौके पर पहुंचा. वहीं पीड़ित इरसाद ने रिपोर्ट में लिखाया है कि शाम 6:30 बजे हम घर में खाना खा रहे थे. तभी हाकम, उसके भाई तालीम और आलिम शराब पीकर हमारे घर आए और हमारे साथ गाली-गलौज करने लगे.