अलवर. मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के सावडी में गुरुवार शाम पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. जिसमें दो लोग घायल हो गए. वहीं, एक की हालत गंभीर होने पर उसे अलवर के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती करवाया गया है.
घायल शहजाद ने बताया कि सावड़ी में 3 अक्टूबर को ही चुनाव संपन्न हुए थे और इसमें अंशद खान जीत गया था. जबकि दूसरे पक्ष का अर्शीद नामक व्यक्ति की हार हो गई थी. इसके बाद से ही दोनों पक्षों में रंजिश चल रही थी. इसी रंजिश के परिणाम स्वरूप गुरुवार सुबह अर्शीद के लोगों ने लाठी और तलवार से लैस होकर सावड़ी का बास जा रहे सतीश और शहजाद पर हमला बोल दिया. इसमें दोनों घायल हो गए लेकिन सतीश भागने में कामयाब हो गया. शहजाद ने बताया कि सतीश मुझे घर छोड़ने के लिए जा रहा था. सतीश को भी तलवार से हमला किया गया. जिससे उसके बाजू पर चोट आई है लेकिन वह हमलावरों से बचकर भाग गया.