अलवर.जिले के बहरोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने (Behror police station of Alwar) वाले दुघेड़ा गांव में मंगलवार को बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर उनके परिजनों ने (family members of miscreants attacked) हमला कर दिया, जिसमें एक सिपाही जख्मी हो गया. वहीं, जख्मी अवस्था में नीमराणा थाना पहुंचे सिपाही ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिपाही मनोज कुमार को बदमाशों की लोकेशन मिली थी. जिसके बाद वो उन्हें पकड़ने के लिए दुघेड़ा गांव पहुंचे थे. जख्मी सिपाही ने बताया कि बहरोड़ थाने में आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज (Case registered under POCSO Act) था.वहीं, बदमाशों की लोकेशन मिलने पर वो उन्हें गिरफ्तार करने गए थे. लेकिन गांव के बाहर 4-5 लोगों ने उन्हें रोक लिया और फिर उनपर हमला कर दिया. सिपाही ने बताया कि हमला करने वालों में महिला और पुरुष दोनों ही शामिल थे.