अलवर. अलवर जिले में लूटपाट की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. बदमाश इन दिनों पूरी तरह से बेखौफ हो चुके हैं और लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. अकेले अलवर शहर की ही बात करें, तो यहां एक सप्ताह के दौरान दूसरी बार एटीएम लूट का प्रयास किया गया.
अलवर में एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार एटीएम लूट का प्रयास बुधवार सुबह चोरों ने एक्सिस बैंक के एक एटीएम को लूटने का प्रयास किया गया. हाल ही में अलवर के 200 फुट रोड स्थित एक अन्य एटीएम को भी बदमाशों ने तोड़ने का प्रयास किया था. हालांकि बदमाश इसमें सफल नहीं हो सके और उन्हें खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा. घटना तड़के करीब 4 बजे की बताई जा रही है.
आधे घंटे देरी से पहुंची पुलिस
स्थानीय लोगों ने एटीएम से आग की लपटें निकलती देखी, तो तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और जल्द ही आग पर काबू भी पा लिया गया. लोगों ने पुलिस को भी मामले की सूचना दी. स्थानीय लोगों के मुताबिक, पुलिस लगभग आधे घंटे देरी से पहुंची।
फिलहाल पुलिस इस मामले पर कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस ने बस इतना कहा, कि मामले की जांच पड़ताल जारी है. बताया जा रहा है एटीएम में लाखों रुपए थे, वो तो गनिमत रही कि चोर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हुए.
सीसीटीवी से मिल सकते हैं अहम सुराग
पुलिस ने कहा, कि जल्द ही मामले में बदमाशों की गिरफ्तारी होगी। पुलिस की तरफ से सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग देखी जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि उससे कुछ अहम सुराग हाथ लग सकते हैं.