राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एएसपी ने की थाने में जनसुनवाई - alwar news in hindi

बहरोड़ पुलिस थाने में रविवार को नीमराणा के एडिशनल एसपी डॉ तेजपाल सिंह ने थाने में जन सुनवाई का कार्यक्रम रखा. इस दौरान करीब एक दर्जन पीड़ित महिला और पुरुषों ने एडिशनल एसपी के सामने अपनी समस्या रखी.

एएसपी ने की जनसुनवाई, ASP heard public, सुदखोरों से परेशान

By

Published : Aug 11, 2019, 5:08 PM IST

बहरोड़ (अलवर). पुलिस थाने में रखे गए जनसुनवाई के कार्यक्रम में, करीब एक दर्जन पीड़ित महिला और पुरुषों ने अपनी समस्याएं रखीं. यह कार्यक्रम नीमराणा के एडिशनल एसपी डॉ तेजपाल सिंह ने रखा था. इस दौरान करीब एक दर्जन पीड़ित महिलाओं ने बताया कि वो सूदखोरों से परेशान हो गई हैं. मूल रकम ब्याज सहित चूका देने के बाद भी उन्हें सूदखोर परेशान करते हैं. साथ ही उनके साथ मारपीट भी करते हैं.

बहरोड़ में एएसपी ने की थाने में जनसुनवाई

यह भी पढ़ें: अलवर: बहरोड़ थाने के सिपाही की रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल

वहीं, पीड़ित महिलाओं ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि, ब्याज पर रुपये देने से पहले सूदखोर उनसे खाली चेक और खाली स्टाम्प पर हस्ताक्षर भी करवा लेते हैं. जिस पर एएसपी तेजपाल सिंह ने समस्या का समाधान करने का आश्वाशन दिया. पीड़ित महिलाओं ने जरूरत पड़ने पर मजबूरी में किसी एक महिला से महंगे ब्याज में कर्ज लिया था. लेकिन पीड़ित लोगों द्वारा मूलधन राशि चुकाने के बाद भारी ब्याज की राशि चुकाने में असमर्थता जताई गई. जो पैनाल्टी समेत दस रुपए सैकड़े से भी अधिक पड़ रहा है. पीड़ितों ने मूलधन के अलावा सामाजिक तौर पर दो रुपए सैकड़े का ब्याज देने में सहमती जताई. एडिशनल एसपी ने समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए जांच अधिकारी को पीड़ितों से लिखित में रिपोर्ट लेकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. तथा जांच में दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details