राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहरोड़: 50 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में ASI सस्पेंड - ASI suspend

FIR से धारा हटाने के नाम पर 50 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में बहरोड़ थाने के एएसआई को सस्पेंड कर दिया गया है. बहरोड़ MLA बलजीत यादव ने भी ASI की शिकायत की थी.

ASI सस्पेंड,  बहरोड़ अलवर,  50 thousand,  bribe
रिश्वत लेने के आऱोप में ASI सस्पेंड

By

Published : Jul 2, 2021, 11:09 PM IST

बहरोड़ (अलवर) पुलिस थाने का ASI हितेंद्र शर्मा को भिवाड़ी SP राममूर्ती जोशी ने सस्पेंड कर दिया है. बहरोड़ थाने के एएसआई हितेंद्र शर्मा को 50000 हजार रुपए की रिश्वत लेने के मामले शुक्रवार की शाम को बहरोड़ विधायक बलजीत यादव की शिकायत पर सस्पेंड किया गया है.

मुकदमे में धारा 308 हटाने के एवज मांग रहा थे रिश्वत

भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया की पुलिस थाने में दर्ज मुकदमे में धारा 308 हटाने के एवज में 50 हजार लेने के बाद भी एक लाख रुपये की ओर डिमांड कर रहा था. जिस पर शिकायत का सत्यापन होने के बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया.

पढ़ें:जैसलमेर में एसीबी की कार्रवाई, डिस्कॉम का घूसखोर JEN 5 हजार की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

भ्रष्टाचार के साथ आमजन से अभद्रता करने के मामले में हितेंद्र शर्मा की शिकायतें लगातार मिल रहीं थीं. बहरोड़ MLA बलजीत यादव ने भी ASI हितेन्द्र शर्मा की शिकायत की थी. 15 दिन पहले नीमराणा पुलिस थाने में धारा 420 के आरोपी को वीआईपी सुविधा देने के मामले में थाना प्रभारी, ASI सहित तीन कांस्टेबलों को सस्पेंड कर दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details