अलवर.जिले के गोविंदगढ़ थाने पर कार्यरत राजस्थान पुलिस के एएसआई लखन सिंह की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. लखन सिंह गोविंदगढ़ थाने पर पदस्थापित थे. वे 27 जुलाई को गोविंदगढ़ में 6.80 लाख रुपए की लूट के लुटेरों को उठाने गोविंदगढ़ से अपनी टीम के साथ बठिंडा के लिए गए थे. इस दौरान बठिंडा में कार चालक को नींद की झपकी आने के चलते कार दुर्घटना का शिकार हो गई. इस दुर्घटना में घायल लखन सिंह का उपचार चल रहा था.
बठिंडा में लखन सिंह का उपचार चल रहा था. लेकिन परिजनों ने उसे 2 दिन पहले ही पंजाब के लुधियाना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. वहां से इलाज के लिए ही परिजन लखन सिंह को जयपुर लेकर जा रहे थे, तभी रास्ते में लखन सिंह ने दम तोड़ दिया. लखन के परिवार में पत्नी सहित चार बच्चे हैं जिनमें एक लड़का और 3 लड़कियां हैं. लखन का अंतिम संस्कार भरतपुर के जाटोली में राजकीय सम्मान के साथ किया गया. राजस्थान पुलिस के जवानों ने अपने साथी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया और सलामी दी.