अलवर.जिले के मत्स्य विश्वविद्यालय में हजारों युवा विभिन्न कोर्सों की पढ़ाई कर रहे हैं. लेकिन यह विश्वविद्यालय हमेशा विवादों में रहता है. तीन बार इस विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैक हो चुकी है. तो वहीं हर साल विश्व विद्यालय का परीक्षा परिणाम देरी से जारी होता है. उस में हर साल गड़बड़ी होती है. इसके अलावा परीक्षाएं भी सामान्य तौर पर अन्य विश्वविद्यालय से लेट होती है.
अश्विनी कुमार होंगे मत्स्य भर्तहरि विश्वविद्यालय के नए कुलपति
अलवर की राजर्षि भृतहरि मत्स्य विश्वविद्यालय के नए कुलपति अश्वनी कुमार होंगे. वहीं अलवर विश्वविद्यालय के कुलपति भरत सिंह का कार्यकाल समाप्त हो गया है. उनका कार्यकाल बढ़ाने की चर्चाएं चल रही थी. लेकिन आए दिन विवादों में रहने के चलते उनका कार्यकाल नहीं बढ़ाया गया.
जिसके चलते यह विश्वविद्यालय हमेशा विवादों में रहता है. आए दिन छात्रों ने विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन किया जाता है. वहीं विभिन्न मांगों को लेकर धरने दिए जाते हैं, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. इसलिए अलवर विश्वविद्यालय में कुलपति के पद पर तैनात भरत सिंह का कार्यकाल समाप्त कर दिया गया है. हालांकि शुरुआत में उनका कार्यकाल बढ़ाने को लेकर चर्चाएं चल रही थी.
राज्यपाल ने उनकी जगह पर बृज विश्वविद्यालय के कुलपति अश्वनी कुमार को अलवर विश्वविद्यालय का चार्ज दिया है. ऐसे में अश्वनी कुमार मत्स्य भर्तहरि विश्वविद्यालय के नए कुलपति होंगे. ऐसे नहीं देखना होगा कि विश्वविद्यालय में चल रहे विवाद कितने शांत होते हैं. समय पर परीक्षा का परिणाम जारी होता है या हर साल की तरह इस साल भी छात्रों का भविष्य अधर में रहेगा.