राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नेपाल में चमका बहरोड़ का लाल, गोल्ड मैडल जीतकर लौटे आशीष का भव्य स्वागत - नेपाल में अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप

नेपाल में हुई अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में एथलीट दौड़ 400 मीटर में आशीष यादव ने गोल्ड मैडल जीता है. बहरोड़ पहुंचने पर लोगों ने आशीष का जोरदार स्वागत किया.

चमका बहरोड़ का लाल, ashish rawat wins gold medal
चमका बहरोड़ का लाल

By

Published : Jan 12, 2020, 2:12 PM IST

बहरोड (अलवर). दहमी गांव के आशीष यादव ने नेपाल में चल रही अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में एथलीट दौड़ 400 मीटर में गोल्ड मैडल जीता है. इस शानदार जीत के बाद बहरोड़ पहुंचने पर लोगों ने आशीष का जोरदार स्वागत किया. आशीष के जीतने की खबर मिलने के बाद से ही क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर छाई हुई है.

चमका बहरोड़ का लाल

ETV से हुई खास बातचीत में आशीष ने बताया, कि 4 जनवरी से 7 जनवरी तक नेपाल में अंतरराष्ट्रीय चेम्पियनशिप का आयोजन किया गया था. जिसमें वे दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम रहे.

पढ़ें. अलवर: नैब स्क्लि कौशल विकास प्रशिक्षण का शुभारंभ

ग्रामीणों के मुताबिक आशीष यादव ने अपने माता- पिता, समाज और क्षेत्र का नाम रोशन किया है. आशीष यादव के माता-पिता और क्षेत्र के लोगों को भी बहरोड़ के लाड़ले पर गर्व महसूस हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details