भिवाड़ी (अलवर). क्षेत्र में रविवार को आशा वर्कर ने तिजारा विधायक संदीप यादव के कार्यालय पर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. वहीं, कार्यालय में विधायक के नहीं मिलने के बाद वर्करों ने जमकर नारेबाजी भी की. इस दौरान आशा वर्करों ने बताया कि उनसे दो-दो विभागों का काम लिया जा रहा है और बदले में उनको 2700 रुपये मजदूरी मिल रही है, जो कि न्यूतम मजदूरी से भी कम है. इस मजदूरी में उन्हें महिला वाल विकास और चिकित्सा विभाग का भी काम करना पड़ रहा है.
पढे़ंःबूंदी: केशवरायपाटन में SDM ने की स्वेच्छा से कोरोना जांच करवाने की पहल
आशा वर्करों ने बताया कि चिकित्सा विभाग ने तीन महीने पहले 1000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी थी जो कि अब नहीं मिली है. इसके अलावा कोरोना मरीजों का सर्वे करना, जांच करवाना और दवा पहुंचना का काम भी आशा वर्करों से करवाया जा रहा है. जबकि चिकित्सा विभाग से उन्हें मिल क्या रहा है. आशा वर्कर्स लगातार कार्य बहिष्कार करती हुई चली आ रही है. जिसको लेकर अधिकारियों से धमकी मिल रही है कि या तो काम पर आ जाए, नहीं तो उन्हें हटा दिया जाएगा.