अलवर.जिला भिवाड़ी के चोपानकी में हुई मॅाब लिन्चिंग की घटना में मारे गए युवक हरीश के पिता रतिराम के आत्महत्या करने पर अलवर शहर विधायक संजय शर्मा ने कहा कि इस मामले को दबाने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और इस तरह की घटनाओं पर सरकार ध्यान दें, नहीं तो भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगी.
मॅाब लिन्चिंग के पीड़ित को सांत्वना देते विधायक
दरअसल भिवाड़ी के चोपानकी में मृत हरीश के पिता ने गुरुवार को आरोपियों से मिल रही धमकियों से तंग आकर आत्महत्या कर ली. इस मामले की जानकारी मिलते ही अलवर शहर विधायक संजय शर्मा गुरुवार देर रात सामान्य अस्पताल पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए हरीश के छोटे भाई व रतिराम के बेटे दिनेश को सीने से लगा लिया व उसको हर प्रकार की मदद का आश्वासन दिया.
पढ़ेंः मॉब लिंचिंग और ऑनर किलिंग देश के लिए कलंक : सीएम गहलोत
दिनेश ने विलाप करते हुए पूरी घटना के बारे में संजय शर्मा को जानकारी दी व पुलिस की ओर से बरती जा रही लापरवाही के बारे में भी बताया. विधायक ने कहा कि अगर पुलिस समय रहते आरोपियों को गिरफ्तार कर लेती तो आज हरीश के पिता की मौत नहीं होती. आगे की बातचीत में संजय शर्मा ने पुलिस की कार्रवाई को गलत बताते हुए कहा कि, पुलिस ने मॉब लिंचिंग की घटना को सामान्य सड़क हादसा बताया. उन्होंने कहा कि सरकार को इस तरह के मामलों पर विशेष ध्यान देना चाहिए और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए.
पढ़ेंः पहलू खान मामले में सरकार कोर्ट में करेगी अपील : गहलोत
अगर ऐसा नहीं हुआ तो वो भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. जाति विशेष के लोगों को बचाने के लिए सरकार इस तरह की गड़बड़ी करती है. उन्होंने गहलोत सरकार को भी घेरते हुए कहा की गहलोत सरकार के कार्यकाल में दलितों पर अत्याचार बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए जिससे दलितों पर होने वाले अत्याचार कम हो और लोगों को न्याय मिल सके.