अलवर.सेना में अपनी सेवा देने का जज्बा रखने वाले बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका मिल रहा है. अलवर में 20 अप्रैल से सेना भर्ती रैली शुरू हो रही है. भर्ती रैली में सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों को प्रवेश दिया जाएगा, जिन्हें रजिस्ट्रेशन के बाद प्रवेश पत्र मिलेगा. भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थियों को ई-मेल के जरिए एडमिट कार्ड भेजा जाएगा. जिसमें भर्ती की तारीख और स्थान की सूचना दी जाएगी.
अलवर में लगातार युवा भर्ती का अभ्यास कर रहे हैं. अलवर के सभी बड़े ग्राउंड छोटे ग्राउंड सड़क मार्ग सभी पर युवा अभ्यास करने में लगे हैं. अलवर के आर आर कॉलेज ग्राउंड पर 10 से 15 हजार युवा दिन भर दौड़ लगाते हैं व अभ्यास करते हैं. इस बार इंदिरा गांधी स्टेडियम में युवाओं को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में युवा सड़कों पर भी दौड़ते हुए नजर आते हैं. अलवर की सेना भर्ती खास स्थान रखती है. अलवर में सेना को बेहतर युवा मिलते हैं, इसलिए सेना की तरफ से लगातार अलवर में सेना भर्ती का आयोजन किया जाता है. सेना के अधिकारियों की मानें तो आगामी समय में साल में दो बार भी सेना भर्ती की जा सकती है. इसके लिए लगातार उच्च स्तर पर विचार-विमर्श चल रहा है. अलवर में सेना भर्ती का आयोजन होने से अलवर सहित आसपास के युवाओं को रोजगार मिलता है.
अलवर में होने वाली भर्ती प्रकिया :
सिपाही - जनरल ड्यूटी...
- आयु सीमा - 17 ½ -21 वर्ष, (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 2000 से 01 अप्रैल 2004 के बीच हुआ हो)
- कम से कम 45 फीसदी मार्क्स के साथ 10वीं पास एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी
सिपाही - टेक्निकल...
- आयु सीमा - 17 ½ -23 वर्ष, (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 98 से 01 अप्रैल 2004 के बीच हुआ हो)
- कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास (12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, इंग्लिश विषय होना जरूरी). हर विषय में 40 फीसदी मार्क्स होना जरूरी है