अलवर.सेना भर्ती की तैयारी कर रहे हजारों युवाओं के लिए खुशखबरी है. जोधपुर, कोटा और अलवर में सेना भर्ती रैली 15 जून से 18 जुलाई तक अलग-अलग चरणों में आयोजित होगी. इसमें हजारों की संख्या में युवा शामिल होंगे. प्रथम चरण में जोधपुर, कोटा और अलवर में 15 से 23 जून, 1 से 7 जुलाई और 11 से 18 जुलाई को सेना भर्ती आयोजित की जाएगी.
इन भर्ती रैलियों में सफल उम्मीदवारों को अक्टूबर 2023 में विभिन ट्रेनिंग सेंटरों में भेज दिया जाएगा. चरण दो के तहत अगली सेना भर्ती रैलियां जनवरी 2024 में सेना भर्ती कार्यालय जयपुर और झुंझुनू की ओर से आयोजित की जाएगी. उसमें सफल अभ्यर्थियों को अप्रैल 2024 में रेजीमेंट ट्रेनिंग सेंटर में भेज दिया जाएगा. सेना के जयपुर मुख्यालय के जनसंपर्क अधिकारी कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि 21 मई को ज्वाइन इंडिया आर्मी की वेबसाइट पर कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (सीईई) के तहत परिणाम घोषित कर पहले चरण की प्रक्रिया को लागू कर दिया गया है.
पढ़ेंःअग्निवीर बनने आया था युवक, फर्जी दस्तावेज मिले तो डर से पहाड़ पर जा चढ़ा, जानें कैसे बची जान
इसमें लगभग एक लाख उम्मीदवारों ने पूरे राजस्थान में 26 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित परीक्षा में भाग लिया और 33 हजार से अधिक उम्मीदवारों को नई भर्ती प्रक्रिया के दूसरे चरण के तहत भर्ती रैली के लिए बुलाया गया है. कॉल अप के आधार पर सेना भर्ती कार्यालयों द्वारा सेना भर्ती रैलियों का संचालन किया जाएगा. जिसमें स्क्रीनिंग परीक्षा के बाद मेडिकल की प्रक्रिया होगी. राजस्थान राज्य ने सेना भर्ती वर्ष 2023 व 24 के तहत ऑनलाइन सीईई के लिए सबसे अधिक पंजीकरण हुए हैं.