अलवर. 18 फरवरी 2022 से अलवर में सेना भर्ती (Army Recruitment Rally 2022) का आयोजन हो रहा है. एक महीने तक सेना भर्ती की प्रक्रिया चलेगी. कोरोना के चलते साल 2021 में सेना भर्ती स्थगित कर दी गई थी. अलवर में 5 जिलों की सेना भर्ती होती है. लाखों युवा सेना भर्ती में शामिल होते हैं. अलवर की भर्ती देश की सबसे बड़ी सेना भर्तियों में एक है.
अलवर की सेना भर्ती पूरे देश में खास स्थान रखती (Army recruitment date in Alwar) है. सेना को अलवर से बेहतर युवा मिलते हैं. इसलिए हर 2 साल में अलवर में सेना भर्ती का आयोजन किया जाता है. कोरोना के चलते साल 2021 की सेना भर्ती स्थगित कर दी गई थी. सेना की तरफ से 20 अप्रैल से 15 मई 2021 तक सेना भर्ती का आयोजन होना था. अलवर में अलवर के अलावा भरतपुर, करौली, दौसा और सवाई माधोपुर के युवा हिस्सा लेते हैं. प्रतिदिन भर्ती में 50 हजार से ज्यादा युवा दौड़ लगाते हैं.
यह भी पढ़ें.Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट, जानें आज का रेट...
अलवर में सेना भर्ती कि साल भर लाखों युवा तैयारी करते हैं. अलवर और आसपास क्षेत्र के युवाओं में सेना भर्ती को लेकर खासा उत्साह रहता है. 16 अप्रैल 2021 को सेना ने कोरोना वायरस (COVID-19) के प्रभाव को देखते हुए भर्ती प्रक्रिया 31 मई 2021 तक स्थगित की थी. उसके बाद सेना की तरफ से भर्ती की नई तारीख जारी नहीं की गई. लेकिन मंगलवार को सेना की तरफ से सेना भर्ती की जानकारी जिला प्रशासन को दी गई है.
अलवर के आसपास क्षेत्र में हजारों लाखों युवा साल भर सेना भर्ती की तैयारी करते हैं. अलवर की सेना भर्ती देश की सबसे बड़ी सेना भर्तियों में से एक है. सेना में भर्ती होने के लिए युवाओं में खासा उत्साह रहता है. लंबे समय से लाखों युवा सेना भर्ती का इंतजार कर रहे थे. ऐसे में उन युवाओं के लिए यह राहत भरी खबर है.