राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: हथियारबंद बदमाशों ने गोल्ड लोन कंपनी के ऑफिस में किया लूट का प्रयास, जांच में जुटी पुलिस - Attempted robbery in gold loan company

शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके बिजली घर के चौराहे के पास बुधवार को दो बदमाशों ने एक गोल्ड लोन कंपनी के ऑफिस में हथियार के बल पर लूटपाट करने का प्रयास किया. लेकिन उसी दौरान वहां मौजूद कर्मचारी ने सायरन बजा दिया जिससे बदमाश फरार हो गए.

बदमाशों ने किया लूट का प्रयास, Miscreants tried to rob

By

Published : Oct 17, 2019, 5:31 AM IST

अलवर.जिले में बुधवार को बदमाशों ने शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके बिजली घर के चौराहे के पास एक गोल्ड लोन कंपनी के ऑफिस में हथियार के बल पर लूटपाट करने का प्रयास किया. लेकिन उसी दौरान वहां मौजूद कर्मचारी ने सायरन बजा दिया जिससे बदमाश फरार हो गए.

बदमाशों ने गोल्ड लोन कंपनी के ऑफिस में किया लूट का प्रयास

फिलहाल, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है. जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम हथियारबंद दो बदमाशों ने बिजली घर चौराहे के पास एक गोल्ड लोन कंपनी के ऑफिस में घुसकर लूटपाट करने का प्रयास किया. लेकिन उसी दौरान ऑफिस में मौजूद एक कर्मचारी ने तुरंत सायरन बजा दिया. जिसके बाद सायरन की आवाज सुनकर बदमाश मौके से फरार हो गए.

वहीं, मौजूद लोगों ने बताया दोनों बदमाशों ने हेलमेट पहन रखा था. इसलिए उनकी पहचान नहीं हो सकी. साथ ही यह पूरी घटना ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सायरन की आवाज सुनकर ऑफिस के बाहर काफी लोग जमा हो गए और घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके कुछ देर में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. साथ ही ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों को पहचानने का प्रयास किया जा रहा है.

पढ़ें: LIVE : SC में अयोध्या केस का 40वां दिन - मुस्लिम पक्ष के वकील ने फाड़ा नक्शा

वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. डिप्टी एसपी दीपक कुमार ने कहा की पुलिस कंट्रोल रूम पर इस घटना की जानकारी मिली थी. जिसके बाद लगातार बदमाशों के बारे में जांच पड़ताल की जा रही है. डिप्टी एसपी ने कहा कि बदमाशों ने हेलमेट पहना हुआ था. इसलिए उनकी पहचान करने में समय लग रहा है.

फिलहाल, पूरे घटनाक्रम में बदमाश किस तरह से आए और मौके से कैसे फरार हुए इसका पता नहीं लग पाया. गोल्ड लोन कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि ऑफिस में जिस समय बदमाश आए थे उस समय करीब ढाई से 3 लाख रुपए कैश रखा हुआ था. ऐसे में एक बड़ी घटना होने से बच गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details