अलवर.पहले कोटा, फिर जोधपुर और अब अलवर के सरकारी शिशु अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं. संभागीय स्तर से मासूमों की मौत की खबर ने बीजेपी को हमलावर कर दिया है. इस मामले में कांग्रेस उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा ने कहा है, कि सरकार की हर संभव कोशिश है, कि वह चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करे और किसी भी मासूम की मौत नहीं होने दे. इसको लेकर सरकार संकल्पबद्ध है. अर्चना शर्मा ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, कि बीजेपी को इस तरह के मामलों में राजनीति नहीं करनी चाहिए. अगर बीजेपी मासूमों की मौत पर राजनीति कर रही है तो यह बहुत निंदनीय है.
1 भी बच्चे की मौत गंभीर, लेकिन शिशुओं की मौत पर राजनीति नहीं करे BJP: अर्चना शर्मा
अलवर के सरकारी शिशु अस्पताल में बच्चों की मौत को लेकर बीजेपी ने राजस्थान सरकार पर सवाल उठाए हैं. इधर कांग्रेस बच्चों की मौत को गंभीर बता रही है, लेकिन बीजेपी को मासूमों की मौत पर राजनीति नहीं करने की सलाह भी दे रही है.
शिशुओं की मौत पर सियासत
कांग्रेस उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा के मुताबिक संभाग स्तर पर जो अस्पताल हैं, वहां पर सभी जिलों, गांव, और ढाणी की गर्भवती महिलाएं आती हैं. संभाग स्तर पर अस्पतालों में आने वाले शिशु या गर्भवती महिलाएं वो हैं, जो जिला अस्पताल या दूसरे अस्पताल से गंभीर हालत में रेफर किए जाते हैं. ऐसे में ज्यादातर मामलों में शिशु को बचाना मुश्किल होता है, क्योंकि वह पहले ही आखिरी स्टेज पर संभागीय अस्पताल में पहुंचते हैं.