राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर की युवती ने ASI पर लगाया ढाई साल तक देह शोषण करने का आरोप, न्याय के लिए पीड़िता लगा रही चक्कर - राजस्थान क्राइम न्यूज

अलवर के अरावली विहार थाने में तैनात एएसआई रामजीत गुर्जर पर एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि शादी का झांसा देकर पुलिसकर्मी ढाई साल से उसका शोषण कर रहा है. साथ ही उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे धमका भी रहा है.

Alwar crime news, अलवर न्यूज
अलवर में ASI पर दुष्कर्म का आरोप

By

Published : Mar 2, 2021, 8:55 PM IST

अलवर. जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो पीड़ित लोग न्याय के लिए कहां गुहार लगाएं. ऐसा ही एक मामला अलवर में सामने आया है. अलवर के अरावली विहार थाने में तैनात एएसआई रामजीत गुर्जर पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. पीड़िता का आरोप है कि शादी का झांसा देकर रामजी ढाई साल से उसके साथ पति-पत्नी की तरह रह रहा था. उसने पीड़िता की अश्लील फोटो और वीडियो बना ली थी.

अलवर में ASI पर दुष्कर्म का आरोप

अलवर के अरावली विहार थाने में तैनात एएसआई रामजीत पर 38 वर्षीय युवती ने दुष्कर्म करने और ढाई साल तक शोषण करने का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है एक मामले के संबंध में वह रामजीत के संपर्क में आई थी. उसके बाद लगातार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. इस दौरान रामजीत ने युवती की अश्लील फोटो और वीडियो बनाने इसको दिखाकर उसे ब्लैकमेल करता रहा. इतना ही नहीं पीड़िता ने कहा कि एएसआई उसके भाई और परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहा है तो शादी का झूठ का झांसा दे रहा था.

यह भी पढ़ें.रींगस थाने में ससुर और पति के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला दर्ज

वहीं शादी से इनकार करने पर परेशान पीड़िता ने इस मामले की शिकायत पुलिस को दी. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की. पुलिस अधीक्षक ने अरावली विहार थाना प्रभारी को आपस में समझौता कराने और पाबंद कराने के निर्देश दिए लेकिन उसके बाद फिर पुलिस के आला अधिकारी लगातार मामले को टालने में लगे रहे. पीड़िता ने कहा कि उसे न्याय चाहिए. इस संबंध में पीड़िता ने महिला थाने में FIR दर्ज कराई है. एएसआई के खिलाफ महिला थाना पुलिस ने FIR दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं आरोपी फरार है.

दूसरी तरफ पुलिस के आला अधिकारी भी लगातार एएसआई को बचाने में लगे हुए हैं. वहीं पीड़िता का कहना है कि आरोपी एएसआई रामजीत धमका कर कह रहा है कि कोतवाल भी मेरा है और पुलिस भी मेरी है. तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details