अलवर. जिले के चुनाव पर प्रदेश भर की निगाहें टिकी रहती है. अलवर जिला एनसीआर का हिस्सा है तो वहीं राजस्थान का सिंह द्वार कहा जाता है. दिल्ली से पास होने के कारण अलवर में वीआईपी लोगों के आने-जाने का सिलसिला भी लगा रहता है. निकाय चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से अलवर में खास व्यवस्था की गई है.
अलवर नगर परिषद क्षेत्र में 65 वार्ड आते हैं. चुनाव के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अलवर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रत्याशियों की ओर से नामांकन पत्र जमा किया जा रहा है. इसके लिए प्रशासन की तरफ से कलेक्ट्रेट परिसर में सात जगह निर्धारित की गई है. जहां उम्मीदवार अपना आवेदन जमा कर सकता है. सभी जगहों पर हेल्प काउंटर भी तैयार किए गए हैं. यहां कर्मचारियों की ओर से आवेदन कर्ता के फार्म चेक करना, फार्म की कमियों को दूर करना सहित अन्य कार्य किए जा रहे हैं.
बता दें कि अलवर जिला प्रशासन की तरफ से पहली बार इस तरह के प्रयास किए गए हैं. इसका असर भी देखने को मिल रहा है. अलवर में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. तो वहीं इस पूरी प्रक्रिया पर कलेक्ट्रेट में आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर नजर रखने के लिए पुलिस की ओर से तीन चक्रीय घेरे की व्यवस्था की गई है.