अलवर.जिलेमें हर साल 18 हजार के आसपास एफआईआर दर्ज होती है. जबकि पूरे प्रदेश में करीब 16 हजार मामले दर्ज होते हैं. क्राइम के लिहाज से अलवर पूरे देश में बदनाम है. तो वहीं समय के साथ अब ऑनलाइन ठगी की घटनाएं भी अलवर में बढ़ने लगी है. इन घटनाओं को देखते हुए अलवर पुलिस ने आम लोगों से सावधान रहने की अपील की है. पुलिस की माने तो किसी भी घटना होने पर तुरंत पुलिस को उसकी सूचना दी जाए. जिससे उस घटना को रोका जा सकें.
अलवर पुलिस ने आम जनता से किया अपील, किसी भी तरह की घटना होने पर तुरंत दें सूचना - अलवर में ऑनलाइन ठगी की वारदात
बढ़ती हुई ऑनलाइन की घटनाओं को देखते हुए अलवर पुलिस ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है. पुलिस ने कहा किसी भी तरह की घटना होने पर बिना समय गवाए तुरंत पुलिस को उसकी सूचना देनी चाहिए. जिससे घटना को उसी समय रोका जा सकें.
अलवर पुलिस अधीक्षक पारिस देशमुख ने बताया ऑनलाइन ठगी के साथ लोग गुमराह भी हो रहे हैं. आमतौर पर ठगी करने वाले लोग ओटीपी नंबर और मेल आईडी का पासवर्ड ले लेते हैं. उसके बाद उनको ठगी करने में आसानी होती है. ऐसे में लोगों को थोड़ा सावधान होने की अपील है. अलवर में बढ़ती हुई घटनाओं को देखते हुए अलवर पुलिस ने लोगों से अपील की है और कहा है कि किसी भी तरह की घटना होने पर उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए. जिससे समय रहते अपराधियों को पकड़ा जा सके तो वहीं घटना को रोका जा सकें.
अलवर एसपी ने कहा आने वाले समय में केवल थोड़ी सी सावधानी रखने की आवश्यकता है. समय रहते तुरंत पुलिस को मामले की सूचना देनी चाहिए. उन्होंने कहा पुलिस तुरंत मामले पर कार्रवाई करें. उसके लिए पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं, पीड़ित की शिकायत मिलते ही पुलिस एक्टिव होगी.