अलवर.देश के लिए 100 से ज्यादा शिक्षा से जुड़े हुए मोबाइल एप बनाने वाले एप गुरु इमरान खान अब अमेरिका में पढ़ाई करेंगे. अंतरराष्ट्रीय शिक्षक फैलोशिप के तहत इमरान खान का चयन हुआ (International teacher fellowship to Imran Khan) है. फुलब्राइट डिस्टिंग्विश अवार्ड इन टीचिंग प्रोग्राम फॉर इंटरनेशनल टीचर्स फैलोशिप के लिए देश के चार शिक्षकों का चयन हुआ है. इसमें अलवर के इमरान खान भी शामिल हैं.
इमरान खान ने बताया कि वे अगस्त से दिसंबर 2023 तक अमेरिकी विश्वविद्यालय में शिक्षण से संबंधित प्रोजेक्ट पर काम करेंगे. उनके साथ देश के तीन अन्य शिक्षक भी अमेरिका जाएंगे. इसमें तेलंगाना, केरल व उत्तर प्रदेश के एक-एक शिक्षक शामिल हैं. इस प्रोजेक्ट का सारा खर्च अमेरिकी सरकार उठाएगी. इमरान ने बताया कि यूनाइटेड स्टेट्स इंडिया एजुकेशनल फाउंडेशन की तरफ से पूर्व सीनेटर विलियम फुलब्राइट के सम्मान में फुलब्राइट फैलोशिप कार्यक्रम चलाया जाता है. इसके तहत पूरी दुनिया से शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम करने वाले 50 शिक्षकों का चयन किया जाता है.