राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: किशनगढ़बास में सामने आया सातवां Corona Positive - अलवर में कोरोना मरीज

अलवर में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की आई रिपोर्ट में कोरोना का एक नया पॉजिटिव मरीज सामने आया है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 6 हो गई है. मरीज को इलाज के लिए जयपुर शिफ्ट कर दिया गया है.

corona patient in kishangarhbas, अलवर में कोरोना मरीज
अलवर के किशनगढ़बास में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 10, 2020, 3:27 PM IST

अलवर. प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ रहा है. अन्य जिलों की तुलना में अलवर में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम है. अलवर में अब तक 6 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इसमें एक बुजुर्ग की मौत का मामला भी सामने आ चुका है, जबकि बचे हुए 5 मरीजों का जयपुर में इलाज चल रहा था.

अलवर के किशनगढ़बास में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव

इसमें एक महिला नर्स की रिपोर्ट इलाज के दौरान नेगेटिव आई थी. जिसके बाद उसे जयपुर से छुट्टी दे दी गई है. हालांकि उसको होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई है. ऐसे में अलवर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5 रह गई थी. लेकिन स्वास्थ्य विभाग की शुक्रवार सुबह आई एक रिपोर्ट में अलवर में कोरोना का एक नया पॉजिटिव मरीज सामने आया है. इसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ कर फिर से 6 हो गई है.

पढ़ें-नागौर में टोंक के 11 जमातियों के संपर्क में आए थे 2 हजार से ज्यादा लोग, हुई स्क्रीनिंग

स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने कहा कि ये बुजुर्ग किशनगढ़बास के बाल के कृपास नगर स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में भर्ती था. 21 मार्च को यह निजामुद्दीन दिल्ली से लौटा था. इसलिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस का सैंपल लेकर जांच के लिए जयपुर भेजा था. जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई है.

मामले की जानकारी मिलते ही विभाग हरकत में आया. तुरंत मरीज को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. प्रशासन की तरफ से इसके घर के आस-पास कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसके संपर्क में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. बीमार मिलने वाले लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details