राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भिवाड़ी में उद्योगपति से हुई लूट मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार - लूट मामले में आरोपी गिरफ्तार

भिवाड़ी के कहरानी औद्योगिक क्षेत्र में 21 सितंबर को एक उद्योगपति के साथ हथियार के बल पर हुई लूटपाट मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में 6 लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

bhiwari news, robbery case of industrialist
भिवाड़ी में उद्योगपति से हुई लूट मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 11, 2021, 9:37 PM IST

भिवाड़ी (अलवर).यूआईटी थाना क्षेत्र स्थित कहरानी औद्योगिक क्षेत्र में 21 सितंबर को एक उद्योगपति के साथ फिल्मी स्टाइल में हथियारों के बल पर हुई 29 लाख रुपए की लूट मामले में पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. प्रकरण में घटना के बाद से ही फरार चल रहे एक और सहयोगी को यूआईटी फेज थर्ड पुलिस ने वरुण उर्फ पुसू को सेक्टर 16 रोहिणी दिल्ली से गिरफ्तार किया है.

गौरतलब है कि इस पूरे घटनाक्रम में आरोपी रहे अंतरराज्यीय सूर्या गैंग के 6 बदमाशों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया था. घटना को एक दर्जन बदमाशों ने अंजाम दिया था. घटना में कंपनी के ही अकाउंटेंट कर्मचारी लवली उर्फ हर्ष की मुख्य भूमिका सामने आई, जिसने सूर्या गैंग के बदमाशों को उद्योगपति अमित जैन के बारे में जानकारियां दी. इस पर बदमाशों ने रेकी करते हुए 21 सितंबर को घटना को अंजाम दिया.

मामले में गिरफ्तार किए गए बदमाश लवली उर्फ हर्ष निवासी टपूकड़ा, नीरज जोशी निवासी टपूकड़ा, साकेत उर्फ राजा निवासी टपूकड़ा, गौरव निवासी हलालपुर थाना खरखोदा हरियाणा, संदीप निवासी मल्ला माजरा जिला सोनीपत हरियाणा, सौरभ निवासी डाबोदा बहादुरगढ़ हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया गया था. इस पूरे घटनाक्रम में क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरा और स्थानीय लोगों का बड़ा ही महत्वपूर्ण योगदान रहा. बदमाशों ने लगभग 15 दिनों तक उद्योगपति अमित जैन की रेकी की वह घटना को अंजाम दिया.

यह भी पढ़ें-बहरोड़ लॉकअप ब्रेक कांड : कोर्ट ने पपला गुर्जर को 24 फरवरी तक भेजा जेल

घटनाक्रम में पुलिस ने पीछा करते हुए सभी बदमाशों को दिल्ली के मुखर्जी नगर से गिरफ्तार किया था. इसमें भागते समय कुछ बदमाश घायल भी हुए थे. बता दें कि सूर्या गैंग दिल्ली एनसीआर क्षेत्र सहित पड़ोसी राज्यों में पिछले लंबे समय से सक्रिय है. पूर्व में भी कार लूट जैसी बड़ी वारदातों को सूर्या गैंग के बदमाश अंजाम दे चुके हैं, जोकि सभी आरोपी लूट, हत्या और अन्य घटनाओं में लगभग दर्जनभर मामलों में एनसीआर के अलग-अलग क्षेत्रों में वांछित चल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details