रामगढ़ (अलवर).कस्बे के लिटिल फ्लॉवर स्कूल में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री और महामंडलेश्वर वैराग्य गिरी महाराज थे.
लिटिल फ्लॉवर स्कूल में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय में मां सरस्वती और हनुमान मंदिर की पुर्नस्थापना मां सरस्वती वंदना के साथ प्रारंभ कार्यक्रम में देश की ज्वलंत समस्याओं से लेकर देश में बेटी क्यों डरे. एसिड अटैक, पुलवामा अटैक, आधुनिक और पुरानी पीढ़ी की सोच में अंतर और उसके परिणाम सहित स्वच्छ प्लास्टिक मुक्त भारत आदि को लेकर कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.
पढ़ें-अलवर : विवाहिता की इलाज के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस
वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा ने अपने उद्बोधन में भाषण नहीं लेकर बच्चों से उनकी दिनचर्या और गलत आदतों को लेकर सवाल पूछे. वहीं, मुख्य अतिथि राज्यमंत्री वैराग्य गिरी ने बच्चों में शिक्षा के साथ आध्यात्मिक शिक्षा और विकास को आवश्यक बताते हुए कहा कि देशभर में बेटियों के साथ हो रही हरकतों को देखते हुए आज शिक्षा के साथ बच्चों को आचार विचार सिखाने की ज्यादा आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि हमारी बेटियां अपने ही घर, गांव और शहर में डर कर रहने को मजबूर क्यों है, यह बड़ा प्रश्न है. इसका समाधान भी हमें अपने बेटों को अच्छे संस्कार देकर निकालना होगा. साथ ही बेटियों के साथ सभी बच्चों में आत्म संयम, आत्मविश्वास और आत्म चिंतन की आवश्यकता है. इस बीच अतिथियों ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर खेल कर आए खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया. वहीं विद्यालय निदेशक प्रदीप बख्शी और स्टाफ ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए अभिभावकों को उनकी जिम्मेदारियों के बारे में बताते हुए विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा.
पढ़ें-मत्स्य विश्वविद्यालय में इस बार समय से होंगी परिक्षाएं, बैठेंगे एक लाख 30 हजार विद्यार्थी
इस दौरान पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा, टोडली आश्रम से महंत ब्रह्ममुनि, गिरीश दीक्षित, सचिन पालीवाल, परमजीत सिंह, पूर्व सरपंच जसवीर कौर, स्कूल चेयरमैन संजय शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में अभिभावक गण मौजूद रहे.