भिवाड़ी (अलवर). एक महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर भिवाड़ी मोड़ पुलिस चौकी में कार्यरत कुछ पुलिस कर्मियों के खिलाफ शिकायत दी है. पीड़ित महिला का कहना है कि दीपावली के दिन उनके साथ हुई चेन स्नेचिंग की घटना को लेकर उन्होंने भिवाड़ी मोड़ पुलिस चौकी को सूचना दी थी. लेकिन पुलिस की तरफ से पीड़िता को किसी प्रकार की कोई मदद नहीं मिली.
पीड़िता का यह भी कहना है कि वो जब पुलिस चौकी पहुंची तो ड्यूटी पर तैनात कुछ अधिकारियों ने लापरवाही पूर्वक कार्रवाई करते हुए उनको सिर्फ बातों में उलझाए रखा. वहीं घटनास्थल की जानकारी मिलने के बाद पीड़िता ने हरियाणा पुलिस से मामले की गुहार लगाई. पीड़िता हरियाणा के धारूहेड़ा थाने पहुंची, तब उन्हें पुलिस की तरफ से पूरी मदद मिली.
पीड़िता के अनुसार घटनास्थल बॉर्डर एरिया था. जिससे उनको यह मालूम नहीं था कि यह घटनास्थल हरियाणा में है या राजस्थान में. लेकिन वह भिवाड़ी में रहती हैं तो प्रारंभिक तौर पर उन्होंने अपने गृह क्षेत्र राजस्थान पुलिस से मदद मांगना उचित समझा. जबकि राजस्थान पुलिस के व्यवहार से तंग आकर उन्होंने हरियाणा पुलिस से मदद मांगी और उन्हें पूरी मदद मिली. राजस्थान पुलिस के व्यवहार से नाराज होकर वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और एसपी अमनदीप कपूर के नाम लिखित शिकायत सौंपी.