बानसूर (अलवर). बानसूर के गांव साथलपुर में पेयजल समस्या की किल्लत अवैध कनेक्शन और आम रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण सहित कई समस्याओं को लेकर ग्रामीण बानसूर पंचायत समिति पहुंचे और पंचायत प्रसार अधिकारी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया.
वहीं आक्रोशित महिलाओं ने बताया कि कई बार गांव की समस्याओं को लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो पा रहा है. आक्रोशित महिलाओं ने बानसूर पंचायत समिति परिसर में हंगामा कर दिया.
पढ़ेंः SOG मुख्यालय ने जारी किया डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम के 15 दिनों का रिपोर्ट कार्ड
जानकारी के अनुसार आक्रोशित महिलाओं ने पंचायत प्रसार अधिकारी अजय वर्मा को खरी-खोटी सुनाई और सभी ग्रामीण हाथापाई तक पहुंच गए. ऐसे में मामले को बिगड़ता देखकर बानसूर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाइश कर मामला शांत करवाया.