राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर : साथलपुर में पानी की किल्लत और अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश - alwar news

अलवर के बानसूर में बुधवार को साथलपुर के ग्रामीण अपने विभिन्न समस्याओं को लेकर बानसूर पंचायत समिति पहुंचे और पंचायत प्रसार अधिकारी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया. साथ ही कहा कि गांव में सभी हैंडपंप खराब पड़े हैं. जिससे गांव में पानी की समस्या हो रही है. वहीं लोगों ने आम रास्ते पर भी अतिक्रमण कर रखा है. जिसकी शिकायत कई बार जनप्रतिनिधि और अधिकारियों को दी गई, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ.

बानसूर की खबर, अलवर की खबर, alwar news, bansur news
विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

By

Published : Jan 15, 2020, 9:10 PM IST

बानसूर (अलवर). बानसूर के गांव साथलपुर में पेयजल समस्या की किल्लत अवैध कनेक्शन और आम रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण सहित कई समस्याओं को लेकर ग्रामीण बानसूर पंचायत समिति पहुंचे और पंचायत प्रसार अधिकारी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया.

विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

वहीं आक्रोशित महिलाओं ने बताया कि कई बार गांव की समस्याओं को लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो पा रहा है. आक्रोशित महिलाओं ने बानसूर पंचायत समिति परिसर में हंगामा कर दिया.

पढ़ेंः SOG मुख्यालय ने जारी किया डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम के 15 दिनों का रिपोर्ट कार्ड

जानकारी के अनुसार आक्रोशित महिलाओं ने पंचायत प्रसार अधिकारी अजय वर्मा को खरी-खोटी सुनाई और सभी ग्रामीण हाथापाई तक पहुंच गए. ऐसे में मामले को बिगड़ता देखकर बानसूर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाइश कर मामला शांत करवाया.

वहीं उपखंड अधिकारी राकेश मीणा के निर्देशन पर बानसूर तहसीलदार जगदीश बैरवा पंचायत समिति पहुंचे और महिलाओं की समस्याओं को लेकर पंचायत प्रसार अधिकारी को गांव में जाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिशा निर्देश दिए.

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सभी हैंडपंप खराब पड़े हैं. जिससे गांव में पानी की समस्या हो रही है. वहीं लोगों ने आम रास्ते पर भी अतिक्रमण कर रखा है. जिसकी शिकायत कई बार जनप्रतिनिधि और अधिकारियों को दी गई, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ.

पढ़ेंः प्रदेश के शासन सचिवालय में बिजली गुल, लिफ्ट में फंसे रहे कांग्रेस नेता सहित कर्मचारी

वहीं तहसीलदार जगदीश बैरवा ने बताया कि साथलपुर की महिलाओं ने गांव की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया है. जिस पर अधिकारियों को गांव में भेजकर मौका रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिशा निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details