अलवर.जिले के खेड़ली में सोमवार को अजीबोगरीब मामला सामने आया. खेड़ली कस्बे के सौंखर रोड पर रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने अपनी मृत्यु का दिन तय किया और अपने घर के बाहर चबूतरे पर बैठ (woman sitting on mausoleum) गई. यह सूचना आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई. महिला को देखने के लिए आसपास के लोग एकत्रित हो गए. वहां कुछ महिलाएं भजन गाने लगी और बड़ी संख्या में लोग चढ़ावा चढ़ाने लगे. कई घंटों तक यह मजमा लगा रहा. इस पूरे मामले की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी गई.
मामले की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर महिला को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी महिला से बात करने का प्रयास कर रहे हैं. बता दें, खेड़ली कस्बे के प्रकाश मार्ग स्थित कॉलोनी में करीब 90 वर्षीय महिला चिरौंजी देवी अपने परिजनों से रविवार दोपहर 12 बजे अपनी मृत्यु का समय बता कर घर के बाहर चबूतरे पर बैठ गई. इस पर परिजनों ने उसे काफी समझाइश की, लेकिन वो नहीं मानी. महिला की यह खबर सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हो गई.
पढ़ें- मां गंगा ने बुलाया है कह महिला ने ली जल समाधि, पुलिस के उड़े होश
इस दौरान जगह-जगह से लोगों का आना शुरू हो गया. बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. वहां महिलाओं ने भजन गाए और चढ़ावा चढ़ाने लगे. कुछ महिलाएं साड़ी तो कुछ पैसे चढ़ाने लगे. वहां मौजूद लोगों ने इस पूरे मामले का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यह पूरा मामला लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस दौरान मामले की सूचना पुलिस और प्रशासन को मिली.
अपनी मौत का दिन तय कर समाधि पर बैठी बुजुर्ग महिला सूचना मिलने पर कठूमर तहसीलदार गिरधर सिंह मीणा सहित खेड़ली पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने परिजनों को समझाइश करते हुए महिला को शाम करीब 6 बजे वहां से उठाकर अस्पताल में भर्ती करा दिया. वृद्धा के परिजन राम सैनी ने बताया कि वो करीब एक महीने से सो नहीं पा रही थी और ईश्वर से अपनी मृत्यु का दिन तय करने की बात कर रही थी. फिलहाल, वृद्धा खेड़ली कस्बे के अस्पताल में भर्ती है और उसका उपचार चल रहा है.
पुलिस प्रशासन के अधिकारी महिला से बातचीत करने का प्रयास कर रहे हैं. हालांकि प्रशासन ने अभी इस पूरे मामले पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया है. चिरौंजी देवी ने कहा कि एक महीने से सोई नहीं है. उसे सपना आया था, जिसके बाद उसने समाधि लेने का फैसला लिया. बुजुर्ग महिला का समाधि लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह पूरी घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.