अलवर.शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला की कुएं में गिरने से मौत हो गई. वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की सूचना सिविल डिफेंस की टीम को दी. जिसने घटनास्थल पर पहुंचकर 2 घंटे की मशक्कत के बाद महिला के शव को बाहर निकाला. जिसके बाद पुलिस शव को अलवर की राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी ले गई. जहां, रविवार सुबह परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
कोतवाली थाना अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि निरवाना होटल के पीछे प्रताप बास छतरी वाली गली में एक महिला कुएं में गिर गई है. जिस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और डिफेंस की टीम को घटना के बारे में जानकारी दी. जिन्होंने आकर महिला को कुएं से बाहर निकाला. मृतक महिला का नाम कैलाशी सैनी है. जिसकी उम्र करीब 65 साल बताई जा रही है.