राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः कुएं में गिरने से 65 वर्षीय महिला की मौत - कुएं में गिरी महिला

अलवर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला की कुएं में गिरने से मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सिविल डिफेंस की टीम ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद महिला के शव को बाहर निकाला.

alwar news, rajasthan news
अलवर में कुएं में गिरने से एक बुजुर्ग महिला मौत

By

Published : Nov 7, 2020, 9:46 PM IST

अलवर.शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला की कुएं में गिरने से मौत हो गई. वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की सूचना सिविल डिफेंस की टीम को दी. जिसने घटनास्थल पर पहुंचकर 2 घंटे की मशक्कत के बाद महिला के शव को बाहर निकाला. जिसके बाद पुलिस शव को अलवर की राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी ले गई. जहां, रविवार सुबह परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

अलवर में कुएं में गिरने से एक बुजुर्ग महिला मौत

कोतवाली थाना अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि निरवाना होटल के पीछे प्रताप बास छतरी वाली गली में एक महिला कुएं में गिर गई है. जिस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और डिफेंस की टीम को घटना के बारे में जानकारी दी. जिन्होंने आकर महिला को कुएं से बाहर निकाला. मृतक महिला का नाम कैलाशी सैनी है. जिसकी उम्र करीब 65 साल बताई जा रही है.

ये भी पढ़ेंःअलवर: सड़क पार करते समय बुजुर्ग महिला को अज्ञात बाइक ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

पुलिस ने घरवालों से पूछताछ की तो महिला के घर वालों ने बताया कि महिला मानसिक बीमारी से ग्रस्त थी. ऐसे में वो शनिवार को बिना बताए घर ने निकलकर कुए के पास पहुंच गई. जहां पैर फिसलने से वो कुएं में जा गिरी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details