बानसूर (अलवर).जिले केबानसूर मेंकोरोना का कहर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है.यहां कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शनिवार को बानसूर के गांव कालाखाना में रहने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई है.
जानकारी में सामने आया है कि, बानसूर के गांव कालाखाना निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति को तबीयत खराब होने पर 18 जून को कोटपूतली बीडीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां, चिकित्सकों ने उसके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे. जिसके बाद 20 जून दोपहर को बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव रिपोर्ट आई. वहीं, शनिवार शाम को करीब साढे 4 बजे बुजुर्ग की मौत हो गई. बुजुर्ग व्यक्ति की मौत की खबर सुनते ही. बानसूर और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल हो गया. बुजुर्ग व्यक्ति के शव को एंबुलेंस की सहायता से श्मशान घाट लाया गया. जहां, मेडिकल टीम और पुलिस की मौजूदगी में उसका अंतिम संस्कार कराया गया.