राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ने एक एंबुलेंस और एक हजार पीपीई किट किया दान - एंबुलेंस और पीपीई किट

अलवर में भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (बीएमए) ने बुधवार को एक एंबुलेंस और एक हजार पीपीई किट पुलिस-प्रशासन को भेंट किया है. बीएमए की ओर से इसे भेंट करते हुए कहा गया कि फ्रंट लाइन में खड़े कोरोना योद्धाओं को कोविड-19 महामारी से बचाने के लिए ये बेहद जरूरी है. साथ ही एक उद्योग इकाई द्वारा भी मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 लाख रुपये का अनुदान भेंट किया गया है.

Bhiwadi Manufacturers Association, भिवाड़ी अलवर न्यूज़
अलवर में बीएमए ने भेंट किया एक हजार पीपीई किट

By

Published : Jun 17, 2020, 9:09 PM IST

भिवाड़ी (अलवर). जिले में बुधवार को भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (बीएमए) ने कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए एक एंबुलेंस और एक हजार पीपीई किट पुलिस-प्रशासन को भेंट किया. इस दौरान उपखंड अधिकारी खेमाराम पुलिस, पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप कपूर, तिजारा तहसीलदार अरविंद कविया, नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट और बीडा सीईओ नीलाभ सक्सेना मौजूद रहे.

अलवर में बीएमए ने दान की एंबुलेंस

एक संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित कर एंबुलेंस और पीपीई किट भेंट किया गया. अधिकारियों की मौजूदगी में बीएमए सचिव ने पूरा ब्यौरा देते हुए एंबुलेंस और पीपीई भेंट किया. इस दौरान बताया गया कि कोरोना महामारी के दौरान फ्रंट लाइन में खड़े एडमिनिस्ट्रेशन के तमाम अधिकारी और पुलिसकर्मी अपनी सहभागिता लगातार निभा रहे हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए पीपीई किट बेहद जरूरी है.

पढ़ें:बीकानेर में वकीलों ने किया कार्य बहिष्कार, हाईकोर्ट बेंच स्थापित करने की मांग

गौरतलब है कि 2 दिनों पहले पुलिस के 3 जवानों भी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी. इसलिए एंबुलेंस और पीपीई किट आपातकालीन स्थिति में फ्रंट लाइन में खड़े कोरोना योद्धाओं की जान बचाने के लिए बेहद आवश्यक है. ऐसे में भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ने जनसहभागित निभाते हुए भिवाड़ी के सामुदायिक चिकित्सालय के लिए एक एंबुलेंस भेंट की है. साथ ही एक हजार पीपीई किट भी भेंट की गई है. साथ ही एक उद्योग इकाई द्वारा भी मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 लाख रुपये का अनुदान भेंट किया गया है.

साथ ही बता दें कि भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ने कोरोना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को बड़ी मात्रा में खाना भी पहुंचाया था और लोगों की हर संभव मदद इस एसोसिएशन की ओर से लगातार की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details