अलवर. मोदी सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए जम्मू कश्मीर को दो हिस्सों में बांट दिया. वहीं जम्मू कश्मीर में लागू धारा 370 में संशोधन कर इसके दो भागों को हटा दिया है. इसके अलावा आर्टिकल 35ए भी हटा दिया गया है. दोनों राज्य को केंद्र शासित राज्य बनाया गया हैं. कांग्रेस और उसकी समर्थन पार्टियां इस बदलाव का जमकर विरोध कर रही हैं. जबकि राजस्थान की कांग्रेस सरकार के श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने मोदी सरकार के इस फैसले को अच्छा बताया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का इस पर क्या रूप होता है वह अभी देखना होगा. उसके आधार पर कांग्रेस अपनी रणनीति तय करेगी. लेकिन अभी जो निर्णय हुआ है वो अच्छा ही हुआ है.
यह भी पढ़ें: अब 20 अगस्त तक चलेगा भाजपा का सदस्यता अभियान, सांसद-विधायक भी जुटेंगे अभियान में